उधम सिंह नगर–उधम सिंह नगर के दिनेशपुर में स्वर्गीय चितरंजन रहा राजकीय इंटर कॉलेज परिसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार के नेतृत्व में वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने हरेला पर्व के पावन अवसर पर प्रकृति को हरा भरा करने एवं संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम भाग लिया। इसके अलावा दिनेशपुर क्षेत्र के सामाजिक संगठन पवित्र क्लब के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनेशपुर में भी पौधारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया
उक्त दोनों कार्यक्रम में दिनेशपुर क्षेत्र के तमाम संभ्रांत एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा है कि किसी भी शुभ अवसर पर एक पेड़ लगाना चाहिए उन्होंने कहा है कि कोरोना काल के दौरान लोगों को ऑक्सीजन की कमी हो गई थी।।

