हल्द्वानी- बनभूलपुरा से चंद कदम दूर शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश, दो पक्ष आमने-सामने……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- बनभूलपुरा से चंद कदम दूर शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश के तहत कुछ अराजक तत्वों ने होली ग्राउंड में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति खंडित कर दी। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा होने लगी। पता चलने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मूर्ति को हटवा दिया। इस दौरान मौके पर जमा हिंदू संगठन से जुड़े तमाम लोग दूसरे पक्ष से भिड़ गए और उनकी ठेलियां हटाने लगे।

 

उधर, बनभूलपुरा में भी लोगों के एकत्र होने की सूचना पुलिस को मिली तो एसपी ने दूसरे थानों से भी सारी फोर्स मौके पर बुला ली। तीन घंटे तक प्रशासन और पुलिस के अधिकारी दोनों पक्षों को समझाते रहे तब जाकर लोग घरों को लौटे। सोमवार शाम 8:30 बजे रामलीला कमेटी के सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस को सूचना दी कि मंगल पड़ाव स्थित होली ग्राउंड में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति किसी ने तोड़ दी है। सूचना पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम ने सबसे पहले मूर्ति को हटाया।

 

इस बीच, हिंदू संगठन से जुड़े सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और बाजार से समुदाय विशेष के लोगों के ठेले हटाने शुरू कर दिए। इससे तनाव चरम पर पहुंच गया। उधर, बनभूलपुरा से चंद कदम दूर हंगामा होता देख सब्जी मंडी से समुदाय विशेष के लोग भी एकत्र हो गए। यहां से हिंदू संगठन के लोग वहां पहुंचे जिससे तनाव बढ़ गया और दोनों ओर से बहस शुरू हो गई। नौबत पत्थरबाजी तक पहुंच गई तभी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव ने लोगों को शांत कराया और इधर, हिंदू संगठनों को वहां से हटाया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!