Uncategorized

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर उन्हें शत शत नमन….

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने व सौहार्द बनाये रखने की दिलाई शपथ। सम्पूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सादगी के प्रतीक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा पुलिस लाइन पौड़ी में दोनों महापुरुषों के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया।

तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुए इन महान विभूतियों द्वारा देश के लिए किये गये कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत पूर्वक बताकर उनके द्वारा बताया गया सत्य, अहिंसा व ईमानदारी के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही अधीनस्थ पुलिस बल को गांधीजी के आदर्शों सत्य, अहिंसा के मार्ग पर प्रशस्त रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने हेतु कहा गया व इन महान विभूतियों के आदर्शों को भी आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर महोदया द्वारा सत्य अंहिसा के मार्ग पर चलने व सौहार्द बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर पुलिस लाइन में नियुक्त स्वच्छता कर्मियों के कार्यों को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकियों के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी/ लाल बहादुर शास्त्री जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गये।

Leave a Reply