उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

कालोनिवासियो की समस्याओं को सुनने पहुंचे विधायक,फूलमालाओं से हुआ स्वागत…..

ख़बर शेयर करें -

विधायक शिव अरोरा ने खुशी विला में सुनी समस्या, हुआ जोरदार स्वागत……

रुद्रपुर-खुशी विला पहुँचे विधायक शिव अरोरा। जहाँ उन्होंने लोगो की समस्याओं को सुना साथ ही पूर्व में कालोनिवासियो द्वारा अवगत करवाई गई समस्याओं के समाधान पर विधायक शिव अरोरा का आभार जताते हुए उनका फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत भी किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा चुनाव बाद खुशी विला क्षेत्र में आना हुआ हालाकि यहाँ की जनता द्वारा विद्युत तारो की व अन्य समस्याओं को लेकर विषय संज्ञान में लाया गया था जिसका समाधान करवा दिया गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने चेक बाउंस सम्बन्धी मामले में फरार वारण्टी को किया गिरफ्तार……

 

उन्होंने कहा हमारी कार्यक्षेली थोड़ी भिन्न है हम समस्याओं लटकाने में नही उनके निवारण की ओर ध्यान देते हुए रुद्रपुर में कार्य कर रहे हैं। विधायक शिव अरोरा ने कहा जनता ने उनको क्षेत्र के विकास के लिये चुना है और वो उसपर खरा उतरने के लिये लगातार कार्य कर रहे है। एक विधायक के रूप में क्षेत्र में नई नई योजनाएं आये और क्षेत्र की जनता उससे सीधे लाभान्वित हो ऐसा प्रयास रहता हैं। वही विधायक ने कालोनिवासियो द्वारा सड़क व नाली निर्माण जैसी समस्याओं से अवगत करवाया है निश्चित रूप से आने वाले समय मे उन कार्यो को भी करवाया जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारियों की मांगों को लेकर स्वास्थ्य सचिव से मिली रीजनल पार्टी

 

विधायक शिव अरोरा ने कहा सड़क नाली चारो ओर बन ही रही है लेकिन हम उससे भी आगे एक नये रुद्रपुर के संकल्प को लेकर चल रहे हैं जिससे हम क्षेत्र सुंदर नजर आए और रुद्रपुर के विकास मॉडल को हर मंच पर सराहा जाये ऐसी सोच के साथ हम कार्य कर रहे हैं। इस दौरान मण्डल महामंत्री राजेश जग्गा, धीरेंद्र पटेल, अरविंद गंगवार, कृष्ण चौधरी, प्रकाश सुन्द्रियाल, राजकुमार, यतेंद्र चौधरी, सुनील शर्मा, सुमेर सिंह,नीरज शर्मा,राकेश सेमवाल, सजेंद्र,बी एन तिवारी,रंजन सिंह,प्रवीण, सीमा, शालिनी,रजनी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply