उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया अन्तर्महाविद्यालय टेबल टेनिस (पुरूष) प्रतियोगिता का शुभारम्भ…..

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में कुमाऊॅ विश्वविद्यालय अन्तर्महाविद्यालय टेबल टेनिस (पुरूष) प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज को उच्च शिक्षा निदेशक, उत्तराखण्ड डॉ0 सी0डी0 सूँठा, विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 नागेन्द्र शर्मा, महाविद्यालय प्राचार्या, डॉ0 कीर्ति पन्त, एसो0 प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गु़िड़या आत्रेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की 06 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुल 05 मैच खेले गये।

 

यह भी पढ़ें 👉  चुघ ने की खाद्य मंत्री से राशन डिपो बढ़ाने की मांग…….

प्रतियोगिता का फाईनल मैच डी0एस0बी0 परिसर, नैनीताल और एम0बी0पी0जी0 कॉलेज, हल्द्वानी के बीच खेला गया, जिसमें एम0बी0पी0जी0 कॉलेज, हल्द्वानी की टीम विजेता रही एवं डी0एस0बी0 परिसर, नैनीताल उप विजेता रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्रबन्धक हाजी कमर आलम,  बीजेन्द्र चौधरी, श्री राजीव चौधरी,  सुरेन्द्र पाल, डॉ0 डी0एन0 जोशी, अजय सिंह, डॉ0 गगनप्रीत सिंह,  अजय सिंह, लोकेश पाण्डे,  दीपक गुप्ता, डॉ0 हरीश चन्द्र पाठक, लाल सिंह बिष्ट,  पियूष कुमार सिंह,

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस के प्रयासों से दर-दर भटक रही मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को मिला आशियाना…….

 

महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 रमा अरोरा, प्रवक्ता वर्ग में डॉ0 मन्जू सिंह, वन्दना सिंह, डॉ0 गीता मेहरा, डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 रंजना,  प्राची धौलाखण्डी, डॉ0 ज्योति गोयल, डॉ0 दीपा चनियाल,  शीतल अरोरा, डॉ0 ज्योति रावत, डॉ0 पुष्पा धामा, डॉ0 मंगला, डॉ0 मीनाक्षी पंत, कु0 किरन, पवन कुमार, बी0एड0 विभागाध्यक्ष डॉ0 नवनीत कुमार गुप्ता, शालिनी सिंह, चंचल कुमार, डॉ0 अविनाश मिश्रा, शिप्रा छाबड़ा,  मनोज कुमार, डॉ0 महेश कुमार आदि उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह का संचालन डॉ0 दीपा चनियाल ने किया।

Leave a Reply