उत्तराखण्ड रुद्रपुर

काशीपुर को बिकास का एक नया भव्य मॉडल देने के लिए तैयार हो जाएं। अमन वाली

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) काशीपुर विधानसभा 63 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली को आगामी 14 फरवरी को होने वाले मतदान में जीत दर्ज कराने के लिए जनता तैयार हो गई है। आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता एवं जिला उपाध्यक्ष अमन बाली ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि लगभग देश की आजादी के समय से ही काशीपुर को जिला बनाने की मांग यहां के क्षेत्रवासी कर रहे हैं लेकिन कभी किसी सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

तीन तीन पीढ़ियां जिला बनाने के सपने को लेकर आंदोलन करती चली आ रही हैं और दो-दो पीढियाँ तो जिला बनाने का सपना लेकर स्वर्ग भी सिधार चुकी है लेकिन राजनीतिक दलों ने आज तक काशीपुर को जिला नहीं बनाया। इससे भी अधिक शर्म की बात और क्या होगी कि भाजपा ने पिछले 4 चुनाव केवल जिले के मुद्दे पर जीते लेकिन हर बार काशीपुर की जनता को जिले के नाम पर निराशा के सिवाय कुछ नहीं मिला। जनसंपर्क के दौरान सम्मानित जनता का मिल रहा आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन एवं आशीर्वाद के चलते आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली की जीत को ओर अग्रसर बना रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता कांग्रेस भाजपा के मकड़जाल में अब नहीं आने वाली। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को विकास के रूप में क्षेत्र की जनता देख रही है। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता अमन बाली ने क्षेत्र की सम्मानित जनता से आवाहन किया है कि इस बार नव परिवर्तन के रूप में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी  दीपक बाली को भारी वोटों से विजय बनाकर काशीपुर को विकास का मॉडल भव्य स्वरूप देने के लिए तैयार हो जाए है।

Leave a Reply