उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर क्राइम

पुलभट्टा क्षेत्र में बन्द पडी फैक्ट्री मे चोरी कर रहे के 02 शातिर चोर मय चोरी के समान के साथ किया गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर- पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदो को सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम में पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को  सक्रिय अपराधियो के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे ।

 

जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर  व पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी सितारंगज महोदय के निर्देशन मे थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि पिललिया मोड से पुलभट्टा की तरफ बिजली विभाग  के पावर हाउस से अन्दर की तरफ बैंक द्वारा कुर्क की गयी फैक्ट्री मे अनवार गैग लोहा ,तांबा आदि चोरी कर रहे है ।

 

इस सूचना पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा द्वारा मय पुलिस फोर्स के बिजली विभाग के पावर हाउस के बराबर मे एक बडा गेट जो खुला हुआ था जाकर देखा तो फैक्ट्री के अन्दर  कुछ लोगो की आवाजें व खटर पटर की आवाजें  सुनाई व रोशनी दिखाई दे रही थी । पुलिस टीम द्वारा झाडियों के अन्दर झांक कर देखा तो कुछ लोग फैक्टरी में लगे लोहे की मशीनों को गैस कटर के माध्यम से काट रहे थे ।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

पुलिस टीम द्वारा एकदम दबिश दी गयी तो पुलिस टीम को नजदीक  देखकर इन लोगों में भगदड मच गयी मौके पर 1-अबरार अहमद पुत्र मुख्तयार अहमद निवासी ग्राम पंडरी थाना सितारगंज जिला उधमसिहनगर 2- मनीष कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी आजाद नगर थाना सितारगंज जिला उधमसिहनगर को मौके पर पकड लिया गया । जबकि अन्य लोग दीवार फांद कर अंधेरे का फायदा उठाकर  बाग के रास्ते पीछे से भाग गये ।

 

पकडे  गये अभि0गणो ने पूछताछ मे बताया कि हम लोग यहाँ लोहा तांबा आदि की चोरी करने आये थे और गैस कटर से लोहा आदि काट ही रहे थे कि इतने में आप लोगों ने पकड लिया । जिनमें से हमारे गिरोह का सरगना अनवार पुत्र काबिर निवासी पंडरी थाना सितारगंज जनपद उधमसिह सिह नगर व गिरोह के सदस्य  नदीम निवासी उपरोक्त , गुलाम हसन पुत्र रईस अहमद निवासी उपरोक्त ,

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

सलमान पुत्र कबीर अहमद निवासी उपरोक्त , सौरभ निवासी पुलभट्टा  यहाँ से आप लोगों को देखकर भाग गये हम लोह फैक्ट्री के चौकीदार रामपाल निवासी बहेडी से मिलकर  यहाँ चोरी करते है उसको एक बार चोरी करने के पाँच हजार रुपये देते है , हमारा सरगना अनवार व उसका चचेरा भाई आबिद कबाडी है, जिसकी अमरिया चौराहे पर वनविभाग बैरियर के पास कबाड की दुकान है ।

 

हम लोग एक गिरोह में काम कर जगह -2 से लोहा तांबा आदि चोरी कर अनवार के माध्यम से आबिद कबाडी के पास ले जाते है वहीं हमारा हिसाब किताब करता है और अकरम उर्फ गनी भाई उक्त चोरी के माल को  गाडियों से बाहर भेजता है ।मौके पर चोरी करने के उपकरण एक आक्सीजन सिलेण्डर मय कटर मय गैस पाइप व सिलेण्डर से लगा हुआ रेगुलेटर , एक छोटा पैट्रोमैक्स , एक रिन्च , एक हैक्सा मय ब्लेड , एक हथौडा , दो पैचकस, 04 चाबी , 03 पाने , पाँच प्लास व लोहे का सब्बल बरामद कराया है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

तथा चोरी किया हुआ एक सफेद कट्टे के अन्दर लोहे की ट्रांसफार्मर  से निकाला हुआ लगभग 13 किलो काँपर वायर (तांबे का तार) भी बरामद हुआ ।। गिरफ्तार व फरार अभि0गणो के विरूद्ध थाना पुलभट्टा मे FIR-255/2023 U/S-380/411/120B   पंजीकृत किया गया है। अभि0गणो को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम  की इस कार्यवाही  की स्थानीय जनता द्वारा प्रसंसा की गयी है ।

 

गिरफ्तार अभियुक्तः-

1-अबरार अहमद पुत्र मुख्तयार अहमद निवासी ग्राम पंडरी थाना सितारगंज जिला उधमसिहनगर ।

2- मनीष कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी आजाद नगर थाना सितारगंज जिला उधमसिहनगर ।

 

बरामदगी

1-चोरी करने के उपकरण- एक आक्सीजन सिलेण्डर, कटर, गैस पाइप, सिलेण्डर से लगा हुआ रेगुलेटर , एक छोटा पैट्रोमैक्स , एक रिन्च , एक हैक्सा मय ब्लेड , एक हथौडा , दो पैचकस, 04 चाबी , 03 पाने , पाँच प्लास . लोहे का सब्बल

2- चोरी किया हुआ लोहे की ट्रांसफार्मर  से निकाला हुआ लगभग 13 किलो काँपर वायर (तांबे का तार)

Leave a Reply