Breaking News

यहाँ चेक बाउंस व शराब तस्करी से सम्बन्धित मामलों में 03 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गए हैं। जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय कोटद्वार से जारी NBW वा0सं0-2482/22, धारा- 60 आबकारी अधिनियम, से सम्बंधित अभियुक्त सूरज को शिवराजपुर कोटद्वार से, वा0सं0-1811/21,धारा-138 NI Act से सम्बंधित अभियुक्ता मीना देवी को थाना तिराह कोटद्वार से तथा वा0सं0-6073/23,धारा- 138 NI Act से सम्बंधित अभियुक्त अनिल सिंह को लालपुर कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया है। उक्त सभी गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

नाम पता अभियुक्तगण

  1. सूरज पुत्र सुभाष, निवासी- शिवराजपुर,कोटद्वार।
  2. मीना देवी पत्नी हरीश कुमार, निवासी- लालपुर,कोटद्वार।
  3. अनिल सिंह पुत्र बचन सिंह, निवासी- धनीराम मार्ग, घराट रोड,कोटद्वार।

 

 पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक पंकज तिवारी।
  2. मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र रावत।
  3. आरक्षी प्रेम सिंह ।
  4. आरक्षी सतीश शर्मा।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!