राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय शिविर के तृतीय दिवस की शुरुआत योगाभ्यास तथा प्रार्थना के साथ हुई तत्पश्चात गोद लिए गांव सनेह में स्वच्छता अभियान तथा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें वार्ड नंबर एक के पार्षद श्री जयप्रकाश ध्यानी ने भी जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता की, मलिन बस्तियों में मौजूद घुमंतू गुर्जर महिलाओं को अक्सर ज्ञान का परिचय उनका नाम लेखन से कराया गया साथ ही सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया जिससे पिछड़े वर्गों का आर्थिक और सामाजिक विकास हो सके, दिवस के दूसरे सत्र अपराह्न में बौद्धिक चर्चा की गई जिसमें पहले चरण में प्रोफेसर राखी डिमरी द्वारा पर्यावरण विषय पर व्याख्यान दिया गया
जिसमें वैदिक सिद्धांतों की प्रधानता स्पष्ट रूप से देखने को मिली द्वितीय चरण में बेस चिकित्सालय से आए हुए डॉक्टरस टीम (क्षय रोग) द्वारा स्वयं सेवियों का क्षय रोग से संबंधित जानकारी दी गई और सभी स्वयंसेवियों का एक्स-रे करके और म्यूकस सैंपल का परीक्षण किया गया इसके पश्चात श्री प्रमोद रावत खाद्य परिवेशक कोटद्वार क्षेत्र ने खाद्य पदार्थों के पैकेजिंग के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा न्यूट्रिशन मानक व खाद सुरक्षा मानक अधिनियम का भी परिचय कराया इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने ग्रुप वाइज लोकगीत प्रस्तुत किया जो उत्तराखंड लोकगीतों पर आधारित था। समस्त कार्यक्रमों में वरिष्ठ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरिता चौहान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोशनी असवाल और डॉक्टर जितेंद्र दिवाकर ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।

