हल्द्वानी- विकास खंड हल्द्वानी नैनीताल के खुरिया खत्ता में द हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा ग्रामीण महिलाओं के साथ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया, उपस्थित महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेश भारती द्वारा बताया गया कि महिला केवल सृजन की आधारशिला नहीं, बल्कि समाज की रीढ़ है। उसके बिना दुनिया की कल्पना अधूरी है। महिला दिवस हमें याद दिलाता है कि महिलाओं का सम्मान, सशक्तिकरण और समानता केवल एक दिन का विषय नहीं, बल्कि हर दिन की जिम्मेदारी होनी चाहिए,समाज तभी प्रगति करेगा जब हर महिला को सम्मान, शिक्षा और स्वतंत्रता मिलेगी। महिलाओं की शक्ति को पहचानें, उनके सपनों को उड़ान दें और उनके हौसलों को सलाम करें। आइए, इस महिला दिवस पर संकल्प लें कि हम हर नारी को उसके अधिकार देंगे, उसे प्यार और सम्मान देंगे, और एक ऐसे समाज का निर्माण करेंगे जहाँ कोई भी महिला खुद को कमजोर न समझे।
“नारी का सम्मान ही समाज का उत्थान है,
जहाँ नारी सशक्त होती है, वहाँ उन्नति की पहचान है।
उसकी आँखों में सपने हैं, उसके हाथों में सृजन,
वो माँ, बहन, बेटी, पत्नी, हर रूप में अपनापन।
मत समझो उसे कमजोर, वो शक्ति की पहचान है,
हर दर्द सहकर भी जो मुस्कुराए, वो नारी महान है।
महिला दिवस पर यही है अरमान,
हर नारी को मिले उसका मान-सम्मान!”
“आप सभी मात्र शक्ति को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं”
तत्पश्चात निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जिसमें पूर्व में ग्रामीणों द्वारा किये गये आंखों की जांच के चस्मे भी दिऐ गये स्वास्थ्य शिविर में 135 ग्रामीणों का डाक्टरी परामर्श एवं खुन जांच के पश्चात निःशुल्क दवाईयां भी दी गई कैम्प में मेडिकल टीम – डाक्टर रविन्द्र सिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेश भारती, फार्मासिस्ट मोनिका,लैव टेक्निशियन सीमा व पायलट जसविंदर सिंह उपस्थित थे।

