हल्द्वानी में गोलीकांड: युवक के सिर में लगी गोली, हालत नाजुक, पुलिस मौके पर….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में दिनदहाड़े फायरिंग: युवक को सिर में मारी गोली, हालत नाजुक

हल्द्वानी: नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के बाहर रविवार को फायरिंग की सनसनीखेज घटना से हड़कंप मच गया। आपसी विवाद के चलते वैलजली लॉज निवासी हनी प्रजाति पुत्र रमेश प्रजाति को सिर में गोली मार दी गई, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

अस्पताल में अफरा-तफरी, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद घायल को तत्काल कृष्णा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है। वहीं, सूचना मिलते ही अस्पताल में भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे तनावपूर्ण माहौल बन गया।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावर की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

हल्द्वानी में बढ़ते अपराधों पर सवाल

दिनदहाड़े गोली चलने की इस घटना ने हल्द्वानी में बढ़ते अपराधों और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!