हल्द्वानी- दिवाली से पूर्व बिजलीघरों में सुधारीकरण के कार्य के चलते पिटकुल ने रविवार को शहर के पांच बिजलीघरों में सात घंटे का शटडाउन लिया। वहीं ग्रामीण डिवीजन में लॉपिंग-चॉपिंग के कार्यों के चलते पांच फीडरों पर चार घंटे बिजली कटौती रही। इससे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में ढाई लाख से अधिक आबादी प्रभावित रही। विद्युत वितरण खंड शहर के सुभाषनगर, काठगोदाम, शीशमहल, रानीबाग और गौलापार बिजलीघर में मरम्मत कार्यों के चलते सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही।
त्योहारी सीजन में घंटों बिजली गुल होने से नलकूप भी ठप रहे। इससे उपभोक्ताओं को बिजली-पानी के संकट का सामना करना पड़ा। लोगों के जरूरी कामकाज प्रभावित होने के साथ ही व्यवसाय पर भी असर पड़ा। शाम को बिजली आने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। वहीं विद्युत अनुरक्षण कार्यों के चलते फुटकुआं सब स्टेशन के गन्ना सेंटर और जय श्री राम फीडर, टीपीनगर सब स्टेशन के एफटीआई फीडर पर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली कटौती रही।
फुटकुआं सब स्टेशन के हिंदुस्तान पेट्रोलियम फीडर और टीपीनगर सब स्टेशन के जजफार्म फीडर पर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रही। एसडीओ सुभाषनगर नीरज पांडे ने बताया कि दिवाली के मद्देनजर बिजली घरों में मेंटेनेंस के कार्य के चलते पिटकुल ने पांचों सबस्टेशन में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक शटडाउन लिया। ईई ग्रामीण बेगराज सिंह ने बताया कि विद्युत अनुरक्षण के कार्यों के चलते शटडाउन लिया गया। इसकी सूचना पूर्व में दे दी गई थी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें