Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

1918 में स्थापित श्री राम सेवक सभा में किया गया मात्र शक्ति का सम्मांन……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- 1918 में स्थापित श्री राम सेवक सभा में आज मात्र शक्ति का सम्मांन किया गया । श्री नंदा देवी महोत्सव 2024  में  रचनात्मक सहयोग हेतु इन्हे सम्मान स्वरूप माता की चुनरी , मां नंदा सुनंदा का चित्र तथा खजाना  प्रसाद भेट किया गया । 104 महिलाओं को  आज धन्यवाद कार्यक्रम में  वरिष्ठ एडवोकेट उच्च न्यायालय  सीडी बहुगुणा ने सम्मानित किया । इस अवसर पर बहुगुणा  ने कहा की श्री राम  सेवक सभा रचनात्मक कार्यों का केंद्र है

 

तथा मात्र सक्ति का योगदान  अमूल्य है । कार्यक्रम में जीत सिंह आनंद ,मुकेश जोशी ,डॉक्टर सरस्वती खेत वाल   ने भी विचार रखे ।  अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी एवम प्रो ललित तिवारी ने किया  । कार्यक्रम में महिलाओं  ने अपनी समीक्षा भी दी कार्यक्रम में  संरक्षक   गिरीश जोशी  अशोक साह ,, विमल चौधरी,  भीम सिंह कार्की ,दिनेश भट्ट,  हीरा सिंह ,गोधन सिंह,  दीप्ति  बोरा , केदार सिंह राठौर ,

 

केएस कार्की ,अजय बिष्ट ,धर्मेंद्र शर्मा ,अरुण कुमार ,मंजू बिष्ट ,रेशमा टंडन ,तनु डालाकोटी ,  सुनीता वर्मा   , चंचला बिष्ट ,ममता ,भावना , पुष्पा बावड़ी , मोनिका साह , कमला रावत ,मंजू कांडपाल , मधु बिष्ट , तनुजा ,  कुसुम लता सनवाल , रेणु कुंवर ,  भावना खुलबे ,ललिता ,तारा राणा ,आदि मौजूद  रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!