उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

आर्य कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को सफाई वह हाइजीन के बारे में बताया गया…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। सफाई हमारे लिए बहुत आवश्यक है चाहे वह व्यक्तिगत हो या पर्यावरण की। व्यक्तिगत सफाई के अंतर्गत इनर व्हील क्लब कोटद्वार द्वारा आज आर्य कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को सफाई वह हाइजीन के बारे में बताया गया एवम्  छात्राओं को 100 सेनेटरी पैड वितरित किए गए।

 

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

साथ ही फिनायल, हैंड वॉश, व हार्पिक भी प्रदान किया गया जिससे कि विद्यालय में स्वच्छता बढ़े। पर्यावरण स्वच्छ होगा तो  बीमारियां कम होगी। पीसीओडी समस्याओं की पहचान में मदद करने के लिए छात्राओ व शिक्षिकाओ को एमसी ट्रैकर भी बांटे गए। अध्यापन मैं सुविधा हेतु कुछ शिक्षण सामग्री भी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मिला डेंगू का पहला रोगी दूसरे संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट आना बाकी, ये हैं लक्षण और बचाव के उपाय......

 

इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेनु नेगी जी उपस्थित रही। आज के कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती हेमलता अग्रवाल जी रही। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लतिका गोयल, सपना अग्रवाल, अर्चना भाटिया, व वीना अलाबादी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply