उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

नजदीक में मनोरंजन का संसाधन मिलने से नशे से दूर हो रहे है क्षेत्र के युवा…

ख़बर शेयर करें -

पर्यटकों की पसंद बन रहा है बिंदुखत्ता का कुमाऊं वाटर पार्क..

ललाकुआं-जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी में लोगो के लिए बिंदुखत्ता के खैरानी स्थित कुमाऊ वाटर पार्क राहत दे रहा है, यहां पर रोजाना नैनीताल व उधमसिंह के सैकड़ों लोग पहुंचकर स्विमिंग कर गर्मी से राहत पा रहे है।

बिंदुखत्ता के विकासपुरी खैरानी स्थित वाटर पार्क जहा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दे रहा है वही वाटर पार्क का शांत वातावरण व शुद्ध जल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, इसके अलावा वाटर पार्क में सुलभ पार्किंग, कैंटीन, उचित स्पेस के साथ ही शोरगुल से दूर गांव की आबोहवा के चलते यहां पर शांति की अनुभूति होती है,

यह भी पढ़ें 👉  02 शातिर चोर 08 मोटर साईकिल, 01 आईफोन व 02 नाजायज चाकू के साथ काशीपुर पुलिस द्वारा किये गिरफतार.....

यही कारण है कि भीषण गर्मी में राहत पाने के लिए रोजाना सैकड़ों लोग वाटर पार्क में पहुंच रहे हैं, वाटर पार्क स्वामी मदन तुलेरा व लक्की जोशी ने बताया कि इस सीजन में अभी तक पार्क में 30 हजार से ज्यादा लोग वाटर पार्क में आ चुके है, हमारा प्रयास है की पार्क में आने वाली हर व्यक्ति को कोई असुविधा ना हो, इसके अलावा पार्क के चारो तरफ ड्रोन व वाइस कमरे लगाए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर आइकन अवार्ड 2024 कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन हुआ फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री एवं आज तक की टीम ने कियेअवार्ड वितरित........

नशे की लत से दूर जा रहे है युवा

लालकुआं क्षेत्रवासियों ने वाटर पार्क स्वामी द्वारा क्षेत्र में वाटर पार्क खोले जाने की प्रसंशा की है, उन्होंने कहा की वाटर के चलते क्षेत्र को दूर दराज के लोग भी जानने लगे है, इसके अलावा क्षेत्र के बच्चो को नजदीक में मनोरंजन का संसाधन मिलने से बच्चे नशे की लत से भी दूर रह रहे है।

Leave a Reply