उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

अग्निवीरों की भर्ती को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री का बयान…

ख़बर शेयर करें -

 

हल्द्वानी-हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री, अजय भट्ट ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्नि वीरों की भर्ती को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध को दरकिनार किया है, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री, अजय भट्ट ने कहा कि जो विपक्ष के नेता इस योजना का विरोध कर रहे थे उनके लिए यह सबक है कि देश का युवा देश प्रेम के साथ कितना जुड़ा है

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा नेता ने गोली मारकर की आत्महत्या.....

इसका अंदाजा भारतीय वायु सेना, जल सेना और थल सेना में भर्ती के रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही रिकॉर्ड तोड़ युवाओं ने अग्निवीर के पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। केंद्रीय मंत्री भट्ट ने यह भी कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि युवाओं ने ही नहीं बल्कि देश की बेटियों ने भी बड़ी संख्या में अग्निवीर बनने के लिए एयरफोर्स,

यह भी पढ़ें 👉  तेरे दर पर आया हूं: फिल्म की यादगार सफलता के लिए बाबा नीब करौरी के दर पहुंचे राजपाल.....

नेवी और आर्मी में बड़े पैमाने पर रजिस्ट्रेशन किया है। लिहाजा जो विपक्ष इस योजना का विरोध कर रहा है उसे भी इस बात को समझना चाहिए कि यह योजना देश के भविष्य के लिए बेहतर साबित होगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सेवा के जवानों के साथ मनाई दिवाली, आर्मी के जवानों व उनके परिजनों को बांटे उपहार

Leave a Reply