रुद्रपुर- एक दिवसीय प्रवास पर रुद्रपुर पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, किच्छा रोड स्थित बिगवाड़ा भाजपा जिला कार्यालय रुद्रपुर में कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत हुआ। लंबे समय बाद रुद्रपुर आये पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी कार्यालय पहुँचकर कार्यकताओ से भेट की , इस दौरान भाजपा अध्यक्ष कमल जिंदल ने स्वागत भाषण में कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत संगठन के अनेको दायित्वों का निर्वहन कर चुके सभी कार्यकर्ताओं को भली भांति जानते हैं
ओर उनका स्नेह मुख्यमंत्री रहते सभी को मिलता रहा है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि में पार्टी का सामान्य से कार्यकर्ता के रूप में पार्टी में अपना जीवन शुरू किया और संगठन ने सेवा और समर्पण को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार सोपा ओर चार साल ईमानदारी से हमने सरकार चलाने का कार्य किया। रावत ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास यात्रा तय कर रहा है उसका साक्षी देश की जनता है,
रावत ने कहा निश्चित रूप से देश मे लोकसभा चुनाव है और हम उत्तराखंड में पाँचो सीट पहले से भी बड़े अन्तराल से जीतने जा रहे हैं , आने वाले चुनाव में हम सभी को पूर्ण मनोयोग से मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिये लगाना है, देश का भविष्य मोदी जी के हाथों में सुरक्षित है और भाजपा ऐसी पार्टी है जिसमे हर कार्यकर्ता का सम्मान है और कब किसको पार्टी किस महत्वपूर्ण भूमिका में आये हैं यह कहा नही जा सकता , हम सभी को पार्टी हित मे पूरी ईमानदारी से कार्य करना है और केंद्र एव राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक ले जाते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करनी है,
इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल जिंदल विधायक शिव अरोरा , राज्यमंत्री खतीब अहमद, इकबाल सिंह, विवेक सक्सेना, पूर्व दर्जामंत्री सुरेश परिहार, रश्मि रस्तोगी, अनिल चौहान, धीरेश गुप्ता, धर्म सिंह कोली, के के दास, कमलेन्द्र सेमवाल, गजेंद्र प्रजापति, राजेश तिवारी, राकेश सिंह, शालनी बोरा, श्रीकांत राठौर, मयंक कक्कड़, फरजाना बेगम, श्वेता मिश्रा, ममता त्रिपाठी, स्वाति शर्मा, बिट्टू चौहान, राजेश बजाज, योगेश वर्मा, आदेश भरद्वाज, मनमोहन सक्सेना, अक्षय अरोरा,मनमोहन सिंह, सुनील यादव व अन्य लोग मौजूद रहे,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें