रूद्रपुर-जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने विकास भवन में बने हर घर तिरंगा आउटलेट पहुॅचकर झण्डे खरीदे। इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने कहा कि राष्ट्रीयध्वज हमारी आन-बान, शान का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे दिलों में देश-भक्ति, उत्साह, उमंग व देशप्रेम की भावना को जागृत करता है। उन्होंने कहा कि जनपद में झण्डा खरीदने में सक्षम व्यक्ति झण्डा खरीदकर अवश्य लगायें। उन्होंने कहा कि अन्त्योदय परिवारों एवं गरीब व्यक्तियों के लिए प्रशासन द्वारा निःशुल्क झण्डों की व्यवस्था की जा रही है।
आउटलेट पर नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल ने भी झण्डे खरीदे।
इस दौरान जिलाधिकारी ने महिला स्वंय सहायता समूह द्वारा निर्मित झण्डों की गुणवत्ता की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए समूह द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली और महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें