Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा चलाया राजकीय इण्टर कालेज धोबीघाट में एनीमिया मुक्त भारत अभियान…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

धोबीघाट- विकासखण्ड दुगड्डा अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज धोबीघाट में स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान चलाया गया। इसमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के स्वास्थ परीक्षण के साथ-साथ हिमोग्लोबिन की जाँच हेतु (7-3) कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान विद्यालय के छात्रों को एनीमिया के कारण व उससे बचाव को लेकर जागरुक किया गया।

 

स्वास्थ्य चिकित्सााधिकारी डाॅ० अजय रयाल ने विद्यालय के छात्रों को एनीमियाँ मुक्त समाज के सम्बन्धित जानकारी दी। इस शिविर में 84 बच्चों के स्वास्थ परीक्षण के स्वास्थ परीक्षण के साथ ही हिमोग्लोबिन की जाँच भी की गयी। डाॅ० योगिता कोठियाल ने डेंगू के विषय में जानकारी दी।फार्मासिस्ट पूजा असवाल ने विद्यालय के छात्रों को हिमोग्लोबिन की जाँच परीक्षण किया।

 

स्वास्थ्य परीक्षण के अभियान में विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल कुकरेती व विद्यालय के अन्य शिक्षक जितेन्द्र समशेर जंग, दिगम्बर सिंह बिष्ट, सन्तोष कुमार, गौरव रावत, तनुज वर्मा, विनीता सेमवाल, जयदीप सिंह आदि शिक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!