उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

नैनीताल पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही, हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर  क्षेत्र में 04 पेटी अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन तथा श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में  श्री उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में श्री दीपक बिष्ट, प्रभारी चौकी ट्रांसपोर्ट नगर व पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी के  ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को 04 पेटी 10 पव्वे (कुल 202 पव्वे) अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मु०अ०सं०–87/24, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने देह व्यापार में सम्मिलित 03 महिलाओं सहित 09 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार……

गिरफ्तार अभियुक्त/बरामदगी

हरिनंदन कश्यप पुत्र पूरन लाल कश्यप  उम्र 55 वर्ष निवासी प्रेमपुर लोस्यानी हल्द्वानी के कब्जे से 144 पव्वे देशी मसालेदार गुलाब मार्का, 48 पव्वे दबंग मार्का शराब  व 10 पव्वे नोटी बाय विहस्की के 04 पेटी 10 पव्वे (कुल 202 पव्वे) अवैध शराब बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  भगवानपुर के पीड़ित परिवारों के 4दिन धरने को AAP जिला अध्यक्ष महिला किरण पांडे विश्वास ने दिया समर्थन…..

 

गिरफ्तारी टीम

उ0नि0 दीपक बिष्ट, प्रभारी चौकी ट्रांसपोर्ट नगर।

कानि0 958 ना0पु0 अनिल टम्टा।

कानि0 445 ना0पु0 नवीन राणा।

Leave a Reply