कोटद्वार – डॉक्टर पितांबर दत्त बर्थवाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद के तत्वाधान में निबंध प्रतियोगिता एवं पुष्प सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही इस सत्र में विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर डी०एस ०नेगी सर द्वारा किया गया प्राचार्य ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि पुरस्कार केवल जीतने वालों के लिए ही नहीं है बल्कि यह हम सभी को प्रेरणा देते हैं कि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करें जो आज विजेता नहीं बन पाए उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है असफलता हमें सीखने और अधिक मेहनत करने का अवसर देती है । विभाग प्रभारी डॉक्टर राखी डिमरी ने कहा कि यह पुरस्कार वितरण समारोह आप सबकी उपलब्धियां और सफलताओं को साझा करने का अवसर है
जिन छात्राओं को पुरस्कार मिला है उन्हें बधाई एवं जो पुरस्कार से वंचित रह गए वह निराश ना हो उनके पास भविष्य में अनेक अवसर होंगे और वह निश्चित रूप से पुरस्कार प्राप्त करेंगे । विभाग में आयोजित निबंध प्रतियोगिता का विषय “जल है तो कल है” में प्रथम पुरस्कार श्रेया चौधरी बी०एससी० सषठम सेमेस्टर द्वितीय स्थान महिमा रावत एम०एससी० चतुर्थ सेमेस्टर और तृतीय स्थान सोनाक्षी भंडारी एम०एससी० चतुर्थ सेमेस्टर ने प्राप्त किया। पुष्प सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिमा एवं दीपांशी चतुर्थ सेमेस्टर एवं द्वितीय स्थान नमिता बी०एससी० द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉक्टर सुमन सिंह राणा डॉक्टर नीता भट्ट एवं डॉक्टर श्वेता कुकरेती रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुमन सिंह राणा के द्वारा किया गया अंत में डॉक्टर श्वेता कुकरेती द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम में वीरेंद्र सैनी, शीशपाल राणा, कुलदीप सिंह, कमलेश कुमार एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर की सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

