कोटद्वार- अखिल भारतीय विद्याथी परिषद की स्थानीय इकाई के सदस्यों ने निदेशक उच्च शिक्षा से परीक्षा आवेदन व परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है।इस संबध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से निदेशक उच्च शिक्षा को प्रेषित ज्ञापन में परिषद के सदस्यों ने कहा है कि महाविद्यालय में 7 नवंबर को छात्र संघ चुनाव व इसके बाद दीपावली का पर्व होने के कारण अवकाश था।
अवकाश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्रा परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भर पाए। ऐसे में छात्र हित को देखते हुए परीक्षा आवेदन व परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया जाना चाहिए | ज्ञापन प्रेषित करने वालों में विकास, स्वाती गैरोला अजय, ईशा, अक्षित और दीपक शामिल रहे।






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें







