हल्द्वानी- प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन तथा श्रीमती संगीता, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री डी०आर०वर्मा,

प्रभारी निरीक्षक लालकुआं की पुलिस टीम द्वारा लालकुआं क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गौतम मार्केट नगीना कालोनी से अभियुक्त विश्वनाथ उर्फ वम्बा पुत्र किशोरी लाल शर्मा निवासी राजीव नगर बंगाली कालोनी लालकुआं नैनीताल उम्र-47 वर्ष को एक प्लास्टिक के कट्टे में 51 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी टीम
▪️कांस्टेबल श्री आनन्द पुरी।
▪️कांस्टेबल श्री कमल बिष्ट।

