उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

अभियुक्ता के घर पर चस्पा किया गया 82 सीआरपीसी का नोटिस…….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-दिनांक 28-06-2022 को थाना हाजा पर प्राप्त तहरीर माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट /द्वितीय अपर सिविल जज सी0डी0 रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर अन्तर्गत धारा 156(3) CrPC जिसमें वादी श्रीपाल सिंह पुत्र बनवारी सिंह निवासी तीनपानी डाम फुलसुंगा रुद्रपुर थाना- ट्रान्जिट कैम्प, ज़िला उधम सिंह नगर द्वारा अभियुक्तगण सर्वेश यादव, शालू वर्मा व श्याम मोहन आदि द्वारा जालसाजी व धोखाधड़ी व फर्जी कागजात फर्जी अधिकारी बन कर, वादी के पुत्र को सरकारी नौकरी लगाने के नाम से 21,29,700/ रु0 की धोखाधड़ी करना व वापस मांगने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ।

 

जिसके आधार पर थाना हाजा पर FIR NO 248/2022 धारा 419/420/467/468/471/504/506 भादवि0 बनाम सर्वेश यादव आदि पंजीकृत कर विवेचना मुझ SI के सुपुर्द की गयी। जिसमे दिनांक 26-10-2022 को अभियुक्त सर्वेश यादव पुत्र स्वामी दयाल निवासी ग्राम उधौली थाना सफदरगंज जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश को उसके घर के गेट से उसके वाहन संख्या UP32HJ2121 TATA SAFARI STORME जिसकी नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश शासन लिखा हुआ था, के साथ गिरफ्तार किया गया व मौके पर बरामद वाहन को भी कब्जे पुलिस लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु एसएसपी महोदय द्वारा पावरलिफ्टिंग और वेटलिफ्टिंग टीम को किया गया सम्मानित.....

 

अभियुक्त सर्वेश यादव उपरोक्त को जुर्म धारा 419,420,467,468,504,506 भादवि से अवगत कराया गया व माननीय न्यायालय पेश कर जुर्म धारा 419,420,467,468,504,506 भादवि में रिमांड लिया गया तथा दिनांक 10-01-2023 को नामजद अभियुक्त श्याम मोहन पुत्र रामकरन R/O ग्राम रतनपुर पो. भिखारीपुर थाना अकबरपुर जिला अम्बेडकर नगर उ0प्र0 हाल पता कान्तिपुरम 2/3 देवारोड चिनहट मटियारी थाना चिनहट जिला लखनऊ उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष को जुर्म धारा 419 420 467 468 504 506 120 भादवी में ग्वारी चौराहा चिनहट लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हुज़ूर-ए-वाला लूट गया जंगल "अब तो आंखें खोलो.....

 

मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्ता शालू वर्मा पत्नी सर्वेश यादव जो कि अभी तक घर से फरार चल रही है। जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय से दिनांक 16-01-2023 को NBW प्राप्त कर अभियुक्ता के घर पर दबिश दी गयी लेकिन अभियुक्ता अभी तक घर से फरार चल रही है।जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधम सिंह नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी महोदय रुद्रपुर के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में कल दिनांक 04/06/2023 को थाना ट्रांजिट कैंप में पंजीकृत एफ आई आर नंबर 248/2022 धारा 419/420/467/468/504/506/120b भादवि में वांछित एवं फरार चल रही अभियुक्ता शालू वर्मा पत्नी सर्वेश यादव निवासी ग्राम उधौली थाना सफदरगंज ज़िला बाराबंकी उत्तर प्रदेश,

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने देह व्यापार में सम्मिलित 03 महिलाओं सहित 09 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार......

 

जिसका माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय रुद्रपुर द्वारा धारा 82 सीआरपीसी के तहत कुर्की की आदेशिका जारी की गई थी। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरज टम्टा व कॉन्स्टेबल 1182 विपेंद्र सिंह द्वारा अभियुक्ता के आवास ग्राम उधौली थाना सफदरगंज ज़िला बाराबंकी उत्तर प्रदेश में जाकर मुनादी की कार्रवाई की गई व अभियुक्ता के घर पर 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा किया गया।

Leave a Reply