उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

सीएम धामी ने किया हल्द्वानी दौरा, हल्द्वानी के विकास के लिए कही यह बात……

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के समग्र विकास के लिए कही यह बात……..

हल्द्वानी-हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की, मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए 22 सौ करोड़ के पैकेज से शहर का समग्र विकास किया जाना है

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस के प्रयासों से दर-दर भटक रही मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को मिला आशियाना…….

 

इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसके अलावा सड़क,बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे बेहतर हो इस पर सरकार लगातार काम कर रही है। वही उत्तराखंड में जल्द होने जा रहे बड़े इन्वेस्टर समिट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में औद्योगिक निवेश बढ़ाने और रोज़गार के अवसर पैदा करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है,

यह भी पढ़ें 👉  परिवार के दस लोगों को बेहोश कर घर से उड़ाए नकदी व जेवरात, खाने का सैंपल जांच को भेजा……

 

लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराकर सरकार बेरोजगारी दूर करने का प्रयास कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इन्वेस्टर समिट का आयोजित कर बड़ी औद्योगिक इकाइयों को उत्तराखंड में आमंत्रित किया जाएगा, जल्द ही इसकी तारीख भी तय कर ली जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

Leave a Reply