Breaking News

155 नशे के इंजेक्शन,इससे कमाए 14 हज़ार 70 रुपयों सहित नशा तस्कर को एसओजी  ने किया गिरफ्तार…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी उधम सिंह नगर द्वारा अभियुक्त सूरज वैध पुत्र रामकिशन वैध निवासी आई ब्लॉक थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर को 155 नशे के इंजेक्शन सहित शिव नगर तिराहे के पास मोटरसाइकिल और 03 मोबाइल फोन व ₹14070 नगद सहित गिरफ्तार किया गया

 

अभियुक्त शिव नगर तिराहे पर नशे के इंजेक्शन नशेडियो को बेच रहा था। एसओजी की दबिश पढ़ते ही नशेड़ी भाग गए पूछताछ में अभियुक्त सूरज वैध द्वारा सुरजीत पुत्र नारायण दास से नशे के इंजेक्शन खरीद कर लाने और ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बेचने की बात कबूली है। तलाशी में अभियुक्त सूरज के पास 14 हज़ार 70 रुपयों नगद सहित  3 मोबाइल फोन 155 नशे के इंजेक्शन के अलावा एक डायरी भी मिली है

 

जिसमें नशे प्रतिबंधित इंजेक्शन की बिक्री और उससे कमाए पैसों का विवरण लिखा हुआ है अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैंप में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/29/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!