उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

राधा स्वामी सत्संग ब्यास के समागम को लेकर विधायक शिव अरोरा की पहल पर कलेक्ट्रेट सभागार में  की गई समन्वय बैठक आयोजित……..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- आगामी 3,4 अक्टूबर को किच्छा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो के  समागम की तैयारियों के  निमित आज कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक शिव अरोरा की पहल पर प्रशासन के साथ समन्वय बैठक आयोजित हुई , आपको बता दे समागम को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है और महज़ कुछ ही दिनों में बहुत बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमे लाखो की तादाद में श्रद्धालु सत्संग में शामिल होने आते हैं

और उत्तराखंड में रुद्रपुर का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है जिसकी दृष्टि से आज यह समन्वय बैठक का आयोजन हुआ जिसका मुख्य कारण प्रशासन और से ट्रैफिक व्यवस्था , स्वास्थ विभाग, बिजली विभाग, नगर निगम, , परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग एनएच विभाग, अग्निशमन विभाग सहित अन्य लोग मौजूद रहे, जिसमे सभी विभागों की व्यवस्था दुरुस्त रहे इसको लेकर सभी को जिला अधिकारी द्वारा निर्देश दिये इतनी बड़ी संख्या आ रहे लोगो को देखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से  सभी व्यवस्था रहे यह सभी विभाग सुनिश्चित कर ले,

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय संघ कूटा ने डीएसबी के पांच विद्यार्थियों को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर दी शुभकामनाएं.......

वही ट्रैफिक की भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है जिसके लिये  जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी ने पुलिस ट्रैफिक विभाग को रूट प्लान ओर  तैयार करने व सभी विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त करने व व्यवस्था में कोई कमी न रहे इसके लिये मुस्तेद रहने को कहा । विधायक बोले निश्चित रूप से राधा स्वामी समागम के के प्रति लोगो मे बहुत बड़ी आस्था है और इनके सुनने के लिये लाखो लोग किच्छा रोड स्थित सत्संग भवन में जुटने वाले हैं हमारी अतिथि देवोभव की परंपरा के निमित सभी का स्वागत करना है

यह भी पढ़ें 👉  कावड़ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया बॉर्डर गोष्ठी का आयोजन......

 

किसी को कोई अवव्यवस्था न हो इसको लेकर राधा स्वामी सत्संग के पदाधिकारियों व प्रशसन में समन्वय रहे इसके निमित यह महत्वपूर्ण बैठक  का आयोजन हुआ विधायक का कहना है कि समागम व्यवस्थित हो और सभी श्रद्धालु को सत्संग लाभ शांतिपूर्ण मिले यही प्रयास है। इस दौरान जिला अधिकारी उदय राज, एसएसपी, मंजूनाथ टीसी, एडीएम जय भरत, एमएनए नरेश दुर्गापाल, एसपी मनोज कत्याल, आरटीओ , राधा स्वामी की ओर से स्केटरी संजीव गांधी, हरीश मुंजाल, उमेश पसरीचा, दीपक गुम्बर, अशोक छाबड़ा, भारत भूषण , सेतिया, मयंक कक्कड़, सुनील यादव व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply