
रूद्रपुर – लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्र की सड़कों को मानसून से पहले गड्ढा मुक्त करने का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता ओ.पी. सिंह ने बताया कि प्रांतीय खंड के अंतर्गत आने वाले राज्य मार्गों, मुख्य जिला मार्गों और अन्य जिला सड़कों की मरम्मत का कार्य निरंतर प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि अब तक कई सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा चुका है

और शेष सड़कों पर कार्य युद्धस्तर पर जारी है। विभाग का लक्ष्य है कि सभी लक्षित सड़कें तय समयसीमा के भीतर गड्ढा मुक्त कर दी जाएं ताकि बरसात के मौसम में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अधिशासी अभियंता ने भरोसा जताया कि तय अवधि के भीतर लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा और लोगों को बेहतर, सुरक्षित व सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी।
