उत्तराखण्ड रुद्रपुर

गोल टोपी पहनने के विवाद में घिरे भाजपा विधायक राजेश शुक्ला

ख़बर शेयर करें -

अल्पसंख्यक समुदाय ने जताई नाराजगी कहा झूठ क्यों बोल रहे विधायक शुक्ला

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) किच्छा भाजपा में ऐसे विधायकों और मंत्रियों की कमी नहीं जो अपने कथनी और करनी पर पर्दा डालने में माहिर न हो किच्छा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राजेश शुक्ला का एक बयान उनके लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। उनके इस बयान से खफा अल्पसंख्यक समुदाय ने उनसे किनारा करने की बात तक कह डाली।

 

दर असल भाजपा विधायक राजेश शुक्ला एक फेस बुक चैनल को अपना इंटरव्यू दे रहे थे,इसी दौरान उन्होंने एक सवाल का जवाब देते कहा कि मैंने कभी गोल टोपी नहीं पहनी।बस फिर क्या था उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें विधायक जी एक रोजा इफ्तार पार्टी में सर पर गोल टोपी पहनने हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

 

हालांकि हम इस वायरस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन उनके इस बयान से अल्पसंख्यक समुदाय काफी खफा हो गए। भाजपा के ही एक अल्पसंख्यक विभाग के नेता ने विधायक शुक्ला की इस टिप्पणी की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि भाजपा विधायक राजेश शुक्ला झूठ बोल रहे हैं। उक्त नेता ने कहा कि मैं खुद प्रत्यक्षदर्शी हूं जब एक रोजा इफ्तार पार्टी में विधायक शुक्ला ने सर पर गोल टोपी पहनी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

 

उन्होंने कहा कि विधायक राजनीति श्रेय लेने के लिए झूठ बोल रहे हैं। वही उनके इस बयान पर अल्पसंख्यक समुदाय ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।उनका कहना है कि टोपी पहनने वाले बयान से लगता है कि विधायक शुक्ला अल्पसंख्यक समुदाय से किनारा करना चाहते हैं। वही एक युवा अल्पसंख्यक भाजपा नेता ने कहा कि चुनाव करीब है,हम विधायक जी को बता देंगें कि अल्पसंख्यक समुदाय चुनाव में क्या भूमिका रखता है। फिलहाल विधायक राजेश शुक्ला के इस बयान ने राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

 

Leave a Reply