उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

मुम्बई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2023 से सम्मानित हुई भावना वर्मा….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- भावना वर्मा के देहरादून मधुबन होटल में आयोजित कार्यक्रम में भावना वर्मा के माहा मुम्बई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2023 से सम्मानित होकर लैन्सडौन वासियों ने किया जोरदार स्वागत महिलाओं ने पुष्प की माला पहनाकर, पुष्प गुच्छ भेंट करके पुष्प की वर्षा करके भावना वर्मा का भव्य स्वागत किया।भावना वर्मा ने कहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरबाज खान थे

उनके इस सम्मान के लिए भावना वर्मा ने डॉ सोनिया आनन्द जी का विशेष आभार किया उन्होंने ने कहा लैन्सडौन की महिलाओं ओर बच्चों और निवासियों से उनको जो प्यार एवं आशीर्वाद मिलता है उससे उनका उत्साह बहुत बढ़ता। भावना वर्मा ने बताया देहरादून में बिना कुकरेती जी को भी सम्मानित किया गया उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में जीवन ,कौशल और जीवन में सफलता के मंत्र का इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया.......

इस मौके पर राजेश्वरी नेगी, शालू अग्रवाल, पूजा रावत, सविता नेगी, रुचि अग्रवाल, उपासना अग्रवाल, सूची नेगी, सुमन ढौंढियाल, सरोजनी, लता जोशी, कल्पना जदली,प्रभा गडिया,सोनू नेगी, गीता बिष्ट, लता बिष्ट,रीमा रावत, भुवनेश्वर रावत,ज्योति वर्मा, गुलजार बानू, ममता रावत, चन्दा नेगी, बबिता नेगी,विपना जोशी, उर्मिला वर्मा,कान्ता खण्डेलवाल, बीना खण्डेलवाल, कुसुम रावत,बब्ली, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply