यातायात पुलिस टीम श्रीनगर द्वारा एन0सी0सी0 कैडेट्सों को नशा,साइबर सुरक्षा व ट्रेफिक नियमों के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी – यातायात उपनिरीक्षक श्रीनगर नीरज शर्मा द्वारा एन0सी0सी0 कैम्प पौड़ी में 350 कैडेट्स को यातायात से सम्बंधित जानकारी दी गयी जिसमें मुख्य रूप से ट्रैफिक लाइट्स, ट्रैफिक के संकेत, ट्रैफिक आईज एप, मोटरवाहन के मुख्य धाराओं जैसे बिना हेलमेट वाहन चलाना, नशे में वाहन चलाना, चलते वाहन में मोबाइल पर वार्ता करना, नो पार्किंग में वाहन लगाना, ट्रैफिक लाइट्स का उल्लंघन करने आदि की जानकारी के साथ-साथ उक्त नियमों का उल्घंन करने पर कितना चालान होता है के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। साथ ही नशे से होने वाले दुष्प्रभावों, साइबर अपराध से बचाव, ऑनलाइन लेन-देन में सतर्कता बरतने,अनजान लिंक, फर्जी कॉल या ईमेल बचाव, बैंकिंग डिटेल्स, OTP व पासवर्ड साझा न करने के बारे में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त आपात कालीन नम्बर -112, साइबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 की जानकारी भी दी गयी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!