उत्तराखण्ड ख़बरनामा
कालाढूंगी (शेर अफगन (बब्बन)- भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कविता ने अपने समर्थकों के साथ धुआंधार चुनाव प्रचार अभियान की शुर किया। कविता ने कालाढूंगी के वार्ड नम्बर एक और दो में घर घर पहुँचकर चुनाव प्रचार कर कमल खिलाने का संकल्प लिया । और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया । भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कविता वालिया का चुनाव प्रचार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है साथ ही कविता के समर्थक पूरे उत्साह के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कविता ने कहा कि चुनाव में उनको सभी लोगों से सहयोग मिल रहा है। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है और युवाओं का साथ मिल रहा है। उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है की कालाढूंगी नगर क्षेत्र में जो जहाँ पर भी हो वहाँ पर अपने स्तर से चुनाव प्रचार में सहयोग करें।
नगर पालिका कालाढूंगी से भाजपा प्रत्याशी कविता के साथ चुनाव प्रचार में सेकडों की संख्या में कार्यकर्ता सहयोग करते हुए चल रहे हैं। इनमें रवि, अमित, हिमांशु, खुशी, दिव्या, अनीता, कल्पना, दीपाली, पूरन, अजय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।