उत्तराखण्ड किच्छा क्राइम

 पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, नशीले इंजेक्शन व टेबलेट सहित आरोपी को किया गिरफ्तार।….

ख़बर शेयर करें -

किच्छा-(एम सलीम खान) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में नशे व नशे के कारोवार फैलाने वाले लोगों के विरूध चलाये जा रहे अभियान के तहत तथा  पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक किच्छा के नेतृत्व में दिनांक 20-05-2022 को मुखबिर की सूचना पर चौकी दरक क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुरैय्या पैराफिट के पास अभियुक्त इस्तकार पुत्र सिराज अहमद उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भैसिया पोस्ट सियाठेरी थाना शीशगण जिला बरेली 30 प्र0 को पकड़ा गया

 

यह भी पढ़ें 👉  विधानसभा भवन में सादगी से मनाया गया 25वां राज्य स्थापना दिवस……

जिसकी तलाशी मौके पर तहसीलदार / मजिस्ट्रेट सुरेश चन्द्र बुरलाकोटी तहसीलदार किच्छा द्वारा तलाशी ली गयी दौराने तलाशी पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में नशे के इंजेक्शन टेबलेट व कैप्सुल बरामद किये गये। जिसे एन. डी. पी. एस. की धारा 8/22 में गिरफ्तार किया गया है। दौराने गिरफ्तारी व बरामदगी मौके पर फोटोग्राफी व विडोयोग्राफी की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  7 माह पूर्व घर से गुम हुई महिला को ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द…….

 

पकड़े गये व्यक्ति इस्तकार उपरोक्त द्वारा बताया कि वह उक्त नशीले इंजेक्शन टेबलेट व कैप्सूल बहेडी स्थित शोभित मेडीकल व राहुल मेडीकल से लाता है व लालपुर व किच्छा क्षेत्र में नशा करने वाले लोगों को मुहमांगे दामों पर विक्री करता है। पकड़े गये अभियुक्त के विरूध धाना किच्छा में मुकदमा अपराध संख्या 206 (2022 धारा 08/22 एन डी पी एस एक्ट के अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार…….

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1- इस्तकार पुत्र सिराज अहमद उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भैसिया पोस्ट सिबाटेरी थाना शीशगपा जिला बरेली उ0 प्र0

बरामद नशे के इंजेक्शन, टेबलेट व कैप्सूल।
1-116 इंजेक्शन (10 ml) फैरामाईन मैलाईट 2-16 इज़क्शन (02.ml) डाईजापाम 3- 1020 टेबलेट एल्फ्राजोम
4-200 कैप्सूल ट्रामाडोल बरामद किए हैं। संवाददाता की रिपोर्ट

Leave a Reply