रुद्रपुर- अपनी मांगों को लेकर गांधी पार्क में कार्य बहिष्कार पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से मिले विधायक शिव अरोरा, अपनी अनेको मांगों को लेकर धरने बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने विधायक शिव अरोरा को लिखित ज्ञापन दिया जिसमें उनकी मांग है कि जनवरी 2024 से ही हमारा मानदेय 600 रुपए के हिसाब से 18000 मासिक किया जाये साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिटायर होने पर उनको दो लाख की राशि प्रदान की जाये
जिससे वह अपनी बाकी के जीवन का यापन कर सके साथ ही सरकारी कर्मचारी की तर्ज पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी गोल्डन कार्ड की सुविधा मिले जिससे वह उसका किसी भी सरकारी सुविधा में लाभ ले सके, वही विधायक शिव अरोरा ने सभी मांगो को सुना और कहा कि निश्चित रूप से सरकार और जनता के बीच मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करती आ रही और सरकार की हर योजना को नीचे तक ले जाने में बड़ी भूमिका निभाती है, उन्होंने कहा निश्चित रूप से आप सभी हमारे बीच की है लगातार पूरी ईमानदारी से अपने कार्य को करती है,
आपकी मांगो को लेकर विधायक स्वयं मुख्यमंत्री से वार्ता करेगे ओर अपनी मांगों को लेकर जो भी प्रयास होगा वह किया जायेगा , विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रदेश में पुष्कर धामी की सरकार है जो आम जन के हितों को ध्यान में रखते हुए सदैव कार्य करती आ रही है और उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पूरा भरोसा दिया कि वह इसको लेकर हर सम्भव प्रयास करेंगे और मुख्यमंत्री से भी वार्ता करेगे कि इसका समाधान निकाला जाये, इस दौरान ज्ञापन देने वालो में उर्मिला मिश्रा, नीरू बाला, रंजीता अरोरा , सीता, हँसी लोहनी, खुशबू, अनिता, मीरा बोस व अन्य कार्यकत्री मौजूद रही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें