Uncategorized

देवदूत बनकर बच्ची को बचाने वाले सीपीयू कॉन्स्टेबल को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से किया गया सम्मानित….

ख़बर शेयर करें -

ई रिक्शे से गिरी बच्ची को बचाने पर सीपीयू कॉन्स्टेबल को मिला सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह।
दिनाक 11/06/2022 को चीमा चौराहा पर ई-रिक्शा से एक छोटी बच्ची के गिर जाने और उसी वक्त रामनगर की तरफ से आ रही

 

बस के नीचे बच्ची को कुचलने से बचाने के लिए कांस्टेबल सुंदर लाल द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना बच्ची को बचा कर बच्ची की मां के सुपुर्द किया। का0 सुंदर लाल के इस सराहनीय कार्य के लिए,

 

15 अगस्त गणतंत्र दिवस के मौके पर DGP उत्तराखंड महोदय द्वारा का0 सुंदर लाल को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया। का0 सुंदर लाल का यह कार्य हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

 

 

 

Leave a Reply