Breaking News

जनपद की सभी चिकित्सा इकाइयों पल्स अनीमिया महा अभियान का किया गया शुभारंभ……..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- जनपद की सभी चिकित्सा इकाइयों पल्स अनीमिया महा अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष कुमार ने रिबन काटकर इसका उद्घाटन किया। इस दौरान सी डी ओ द्वारा पल्स अनीमिया महा अभियान  में सभी को अनीमिया की सही से जांच करने के निर्देश दिए गए । इस महा अभियान के अन्तर्गत समस्त आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों/उपकेंद्रों मे स्वास्थ्य कर्यकृताअों द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ ही आवश्यक परामर्श दिया जाएगा।  इस महाअभियान का मॉप अप राउंड दिनाक 4 से 10 फरवरी 2025 तक किया जाएगा जिसमे छूटी हुई गर्भवती महिलाओं को यह समस्त सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

 

इसके साथ ही जिन महिलाओं में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम या अत्यधिक कम पाई जाएगी उन्हें जनपद के ही चिन्हित सरकारी चिकित्सालयों में संदर्भित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा द्वारा समस्त गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच की शत प्रतिशत टेस्टिंग करने के साथ ही खून की सही मात्रा की जांच ठीक से करने हेतु निर्देशित किया गया। महिला को सीवियर एनीमिक होने पर हायर सेंटर रेफर करने व एक सप्ताह के भीतर ईलाज करने तथा फॉलो अप हेतु निर्देशित किया गया। उद्घाटन के समय तक जिला चिकित्सालय में 84 के लक्ष्य के सापेक्ष  25 महिलाओं की जांच की जा चुकी थी। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के.के. अग्रवाल, ए सी एम ओ डा.  हरेंद्र मलिक तथा डॉ. राजेश आर्य, हिमांशु मुस्यूनी, शंकर गुप्ता, चाँद मिया, आमिर, दीपा जोशी, हेम पंत आदि  उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!