Breaking News

हल्द्वानी- शिकायत सुनकर पैदल ही निकल पड़े कमिश्नर दीपक रावत, अफसरों पर भड़के, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- आयुक्त दीपक रावत ने सडक चौड़ीकरण वाले स्थानों समेत शहरभर में टैक्सियों की अवैध पार्किंग पर सख्त नाराजगी जताई है। सोमवार को आयुक्त ने शहर में निरीक्षण कर अफसरों को चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि टैक्सियों का संचालन भोटिया पड़ाव स्टैंड से ही हो। वहीं सोमवार को कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन (केमू) के पदाधिकारी भी इस मुद्दे पर उनसे मिले। बताया कि शहर में अवैध टैक्सी स्टैंडों के कारण केमू को बड़ा नुकसान हो रहा है।

 

जानकारी दी कि स्टेडियम रोड, रोडवेज स्टेशन, प्रेम टॉकिज, एसडीएम कोर्ट के समीप बंद पड़े पेट्रोल पंप, सरस मार्केट के गेट के समीप, बेस चिकित्सालय के सामने तथा सड़क चौड़़ीकरण वाले स्थानों से टैक्सी चालक अवैध रूप से सवारियां बैठा रहे हैं। अवैध स्टैंडों से संचालन के कारण जाम भी लगता है। शिकायत सुन आयुक्त रावत पैदल ही सभी अवैध टैक्सी स्टैंडों देखने निकल पड़े।

 

सड़क चौड़ीकरण वाले स्थानों पर टैक्सियां खड़ी देख आयुक्त काफी नाराज हुए। उन्होंने आरटीओ गुरूदेव सिंह को अवैध रूप से खड़े सभी वाहनों का ऑनलाइन चालान करने के निर्देश दिए। कहा कि यदि केएमवीएम गेट के बाहर टैक्सी खड़ी हुई तो पुलिस के साथ केएमवीएन की जिम्मेदारी तय की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कोर्ट के समीप बंद पेट्रोल पंप से टैक्सी संचालन होता देख पंप स्वामी पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!