Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

कोटद्वार इण्टरमीडिएट राजकीय विद्यालय  मोटाढाक  के खेल मैदान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- नेहरू युवा केंद्र, पौड़ी, (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा विकास क्षेत्र दुगड़डा के स्थान- कोटद्वार इण्टरमीडिएट राजकीय विद्यालय  मोटाढाक  के खेल मैदान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड लैo कर्नल चन्द्रपाल सिंह पटवाल उनकी पत्नी सुनीता पटवाल अतिथि राजकीय इंटर कालेज के स्पोर्टस टीचर उमेश चंद्र ने युवाओं को खेल के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि आज भी भारत गांव में बसता है,

 

क्योंकि गांव में छुपी हुई प्रतिभा को उभारने के लिए इस प्रकार के खेल गतिविधियों को निरन्तर बनाए रखना भारत सरकार का उद्देश्य है। और ग्रामीण युवाओं के उत्थान के लिए किए गये प्रयास राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा के विजेता जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे और कहा कि भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए एकीकृत माय भारत के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।

 

खेल प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता में युवा मण्डल मोटाढाक विजेता तथा युवा मण्डल जी०जी०आई०सी० कोटद्वार उपविजेता रही। महिला वर्ग में खो-खो प्रतियोगिता में युवा मण्डल शिवराजपुर ने युवा मण्डल मोटाढाक हॉकी  को हराकर जीत अपने नाम की। दौड़ प्रतियोगिता महिेला वर्ग में कु० रीता प्रथम, द्वितीय कु० निकिता तृतीय स्थान पर कु० पिंकी रही साथ ही दौड़ प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में प्रथम शिवेंद्र, द्वितीय  अनुज तथा तृतीय स्थान पर आशीष रहे।

 

लम्बीकूद प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में प्रथम अजीत, द्वितीय मोहित तथा तृतीय स्थान ऋषभ ने प्राप्त किया साथ ही लम्बीकूद प्रतियोगिता महिला वर्ग में प्रथम कु० काजल, द्वितीय कु० ललिता तथा तृतीय स्थान कु० रिया ने प्राप्त किया। खो-खो एवं कबड्डी की विजेता टीम को खेल सामग्री (बैट बॉल, बैडमिंटन रैकेट, कॉक, चैस तथा स्कीपिंग रोप) की किट भी दी गई। निर्णायक की भूमिका में खेल अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज कांवघाटी के उमेश चंद्र एवं खेल अध्यापक तालिप रहे प्रतियोगिता में ग्राम मोटाढाक, लालपुर, ध्रुवपुर, शिवराजपुर, तथा दुर्गापुरी गांव आदि गांवों के युवा मण्डलों नेे प्रतिभाग किया।

 

विजेता टीमों को मेडल, उपहार तथा प्रमाण-पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रा॰यु॰स्वयंसेवी पौड़ी उजिता व गौरव द्वारा किया गया। इस अवसर पर ज्वाइंट सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन पौड़ी सिद्धार्थ रावत, अध्यापक गोपाल  जसोला , सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक एसोसिएशन श्री सुनील रावत, स्व० शशिधर भट्ट खेल संस्था के अध्यक्ष मनीष भट्ट उपाध्यक्ष श्री हरीश वर्मा एवम् रा०युo स्वयं सेवी  आकाश कंडवाल, उजिता, गौरव,  आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!