उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

सुरंग के अंदर फंसे 40 मजदूर ढाई फीट चौड़े पाइप से बाहर निकाले जाएंगे फंसे मजदूर……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन के हादसा होने के बाद घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे आपदा प्रबंधन सचिव डॉक्टर रंजीत सिन्हा ने सुरंग के अंदर का जायजा लिया। उन्होंने बताया की सुरंग के अंदर फंसे सभी मजदूर सही सलामत है। जिन्हे पाइप लाइन के द्वारा खाना पानी और ऑक्सिजन दी जा रही है।

 

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश इस वजह से देहरादून मै दस दिसंबर तक प्रभावित रहेगी इंटरनेट सेवा.....

उन्होंने ये भी बताया की देहरादून से बोरिंग करने के लिए ऑगर मशीन भी मंगवाई है।जिससे बोरिंग करके ढाई फीट व्यास का पाइप डालकर सभी फंसे मजदूरो को बाहर निकाला जायेगा। जिस मैं कम से कम एक से दो दिन का समय समय लग सकता है। रविवार निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन के बाद 40 मज़दूर जिस के अंदर फंसे हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं नगर में श्री श्याम महोत्सव से पूर्व निकाली गयी भव्य निशान यात्रा में उमड़े सैकड़ो श्रद्धालु…..

 

फंसे सभी मजदूरो के लिए पाइप लाइन के द्वारा ऑक्सीजन समेत जरूरत का हर समान उन्हे दिया जा रहा है।और जेसीबी और मशीनों की मदद से मलवा को हटाने का काम तेजी से क्या जा रहा है।साथ ही सुरंग में फंसे मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने के लिए ऑगर मशीन बुलवाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में हुआ रानीखेत के सीओ टी आर वर्मा का निधन, अपनी भतीजी की शादी में आये थे होने शामिल……

 

जिससे सीवर लाइन बनाने की तरह बोरिंग भी की जा सके।जिस मैं एक से दो दिन का समय भी लग सकता है।जिस जगह पर मजदूर फंसे है। वहा लगभग 5से 6 दिन के लिए ऑक्सीजन की भी व्यवस्था अधिक मात्रा मैं की गई है,ओर पाइप लाइन द्वारा भी मजदूरों को ऑक्सीजन दी जा रही है।

Leave a Reply