उत्तराखण्ड लालकुआं

कड़ाई का गर्म तेल गिरने से गंभीर रूप से झुलसी साढ़े तीन वर्ष की बालिका..

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-(राहुल दुमका) बिंदुखत्ता के घोड़ानाला में मन्चूरियन बनाते समय कड़ाई का गर्म तेल गिरने से साढ़े तीन वर्ष की बालिका गंभीर रूप से झ़लस गई। इस दौरान बच्ची की मां भी झुलस गई, जिनका हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। जहां मासूम बालिका की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

यह भी पढ़ें 👉  किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड नादेही उधम सिंह नगर के नए पराई सत्र 2024 25 का विधिवत शुभारंभ......

बिंदुखत्ता के घोड़ानाला दुर्गापाल कालाेनी निवासी विनोद बिष्ट की लालकुआं में पोस्ट आफिस के बगल में फॉस्ट फूड की दुकान है। रविवार की देर सांय विनोद की पत्नी शांति उम्र 38 वर्ष घर पर ही दुकान के लिए मंचूरियन तल रही थी। मंचूरियन तलने के बाद वह तेल से भरी कढ़ाई लेकर रसोई घर से कमरे की तरफ को आ रही थी इसी दौरान उसकी साढ़े तीन साल की बेटी भावना खेलते खेलते तेजी से किचन की ओर दौड़ी चली आई, और उसकी अपनी मां शांति से टक्कर हो गई,

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से क्षतिग्रस्त कोटद्वार स्थित मालन नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने पहुंचे  जिलाधिकारी आशीष चौहान…..

 

परिणाम स्वरूप खौलते हुवे गर्म तेल से भरी कड़ाई भावना के उपर गिर गयी जिससे वह गंभीर रूप से झ़लस गई। तथा तेल गिरने से मां शांति के हाथ पांव भी झुलस गए। आनन फानन में परिजन उसे हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में लेकर पहुंचे। जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है, परंतु मासूम बच्ची की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

Leave a Reply