Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

हल्द्वानी- बनभूलपुरा पुलिस ने अंतरराज्यीय ऑटोलिफ्टर गैंग के छह सदस्यों को किया गिरफ्तार, जंगल से बरामद कीं चोरी की 12 बाइकें…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- बनभूलपुरा पुलिस ने अंतरराज्यीय ऑटोलिफ्टर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की 12 बाइकें बरामद की हैं। गिरोह ने हल्द्वानी, मोटाहल्दू, रामनगर, किच्छा, रुद्रपुर और बिलासपुर क्षेत्र से बाइकें चुराई हैं। वे दो बाइकें हाल ही में कटवा चुके हैं। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में मंगलवार को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि 09, 11 और 16 सितंबर को बनभूलपुरा क्षेत्र से तीन और मंगलपड़ाव से एक बाइक चोरी हुई थी।

 

पुलिस ने चारों मामलों में मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार शाम बनभूलपुरा पुलिस बरेली रोड पर आंवला चौकी गेट स्थित रेलवे फाटक के पास चेकिंग कर रही थी। इस बीच बाइक सवार युवकों को पकड़ा। इनकी निशानदेही पर हल्द्वानी के ट्रंचिंग ग्राउंड के जंगल में छुपाई गई 12 बाइकें बरामद कीं। आरोपियों ने कुछ समय पहले रुद्रपुर व हल्द्वानी के मेडिकल चौकी क्षेत्र से चुराई गईं दो बाइकें कटवाने की बात स्वीकारी। पांच आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और बनभूलपुरा, हल्द्वानी, मुखानी, रामनगर, रुद्रपुर, विलासपुर, किच्छा व पंतनगर क्षेत्र से बाइकें चोरी कर चुके हैं।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!