Breaking News

केंद्र में नई सरकार के गठन के साथ ही आंचल ने दी महंगाई की सौगात…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- लालकुआं अमूल द्वारा दुग्ध दरो में वृद्धि के बाद नैनीताल दूग्ध संघ उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआं ने भी आंचल बाजार दरों मैं वृद्धि की है । उपभोक्ताओं की सबसे अधिक मांग वाले दूध की दरो में 10 जून से प्रति लीटर ₹2 की बढ़ोतरी कर दी गई । रेट बढ़ोत्तरी पर बाजार सर्वे में आंचल उपभोक्ताओं का कहना है कि नैनीताल  दूग्ध संघ प्रबंधन द्वारा अपने अनाप-शनाप खर्चों में कटौती के बजाय दुग्ध दरो में अनावश्यक वृद्धि की जा रही है

 

तथा दुग्ध उपभोक्ताओं की सबसे अधिक मांग वाले स्टैंडर्ड दूध की आधे व एक लीटर की पैकिंग दरों में बढ़ोतरी साहित बुजुर्गों व रोगियों के लिए तैयार गाय दूध दरों में भी प्रति लीटर ₹2 की वृद्धि कर आंचल ने अपने उपभोक्ताओं को केंद्र में नई सरकार के गठन के साथ ही महंगाई की सौगात दी है। वही उपभोक्ताओं का कहना है

 

कि आंचल प्रबंधन द्वारा दूग्ध दरों में वृद्धि के बजाय अपने अनाप-शनाप खर्चों पर कटौती का निर्णय लेना चाहिए । इधर लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर चर्चित रहने वाले संघ प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े  किए हैं।

और पढ़ें

error: Content is protected !!