Breaking News

नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025….

इग्‍नू  में जुलाई  2023  सत्र में प्रमाणपत्र एवं सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर  प्रवेश  की अंतिम  तिथि 10 अक्टूबर, 2023  तक बढ़ी…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

विलम्ब शुल्क रु 200 /-  के साथ  पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर , 2023 तक विस्तारित।

इग्नू में जुलाई 2023 सत्र में प्रमाणपत्र एवं सेमेस्टर आधारित  कार्यक्रमों को छोड़कर ऑनलाइन तथा ओडीएल दोनों ही माध्यमों में  नए प्रवेश की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2023 तक विस्तारित कर दी गयी है।  शिक्षार्थी  निम्न लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/  पर जाकर दिए गए प्रोग्राम इनफार्मेशन (PROGRAMME INFORMATION) पर क्लिक करके कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

शिक्षार्थी प्रवेश  के लिए  दी गयी  लिंक

https://ignouadmission.samarth.edu.in/  द्वारा नए प्रवेश हेतु  आवेदन कर सकते हैं।  इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि ऐसे शिक्षार्थी जो अभी प्रवेश से वंचित हैं उन्हें इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।  चूँकि विश्वविद्यालय ने हाल ही में विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगी साबित  होने वाले कई नए कार्यक्रमों  का समावेश किया है ऐसे में शिक्षार्थियों को चाहिए कि वे इन कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर भाग लें।

 

 इग्नू में जुलाई 2023 सत्र में ऑनलाइन तथा ओडीएल दोनों ही माध्यमों में सभी कार्यक्रमों में पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2023 तक विस्तारित कर दी गयी है। इच्छुक विद्यार्थी उक्त दिनांक तक जुलाई 2023 सत्र में पुनः पंजीकरण  के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुनः पंजीकरण के लिए विलम्ब शुल्क रु  200 /- देना होगा।  शिक्षार्थी पुनः पंजीकरण के लिए दी गयी लिंक https://onlinerr.ignou.ac.in/ द्वारा अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

और पढ़ें

error: Content is protected !!