Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

कुमाऊं विश्वविद्यालय एलुमनी सेल द्वारा  वनस्पति विज्ञान विभाग में किया गया पौधारोपण…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय एलुमनी सेल द्वारा आज वनस्पति विज्ञान विभाग में पौधारोपण किया गया। जिसमें डी एस बी की पुरातन  छात्र डॉक्टर पूनम पांडे तथा होटलर नीतू  भट्ट शामिल हुई  पुरातन विद्यार्थियों ने तेजपत्ता के पौधे डी एस बी में  रोपित किए ।एलुमनी सेल द्वारा उन्हें प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया ।

 

डॉक्टर पूनम पांडे जी आई  जेड जर्मनी के बाद अब अमेरिकन कंपनी में टीम लीडर है तथा जैव विविधता एवं जलवायु परिवर्तन ,ग्लोबल वार्मिंग करके पर कार्य करती है  उनके पति डॉक्टर मनीष पांडे जिन्होंने एम एससी फॉरेस्ट्री  डी एस बी से से किया तथा   वर्तमान में भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स में निदेशक है ।

 

इस कार्यक्रम  में एलुमनी सेल  जनरल सेक्रेटरी प्रो ललित तिवारी  , प्रो आशीष तिवारी ,प्री सुषमा टम्टा ,प्रो नीलू लोधियाल डॉक्टर नवीन पांडे ,   गीतांजलि ,दिशा उप्रेती ,वसुंधरा लोधियाल आदि एलुमनी उपस्थित रहे  तथा  पौधे रोपे तथा पर्यावरण संरक्षण में योगदान सुनिश्चित किया । एलुमनी  ने बानस्पति विज्ञान विभाग  का भ्रमण किया तथा अपनी पढ़ाई के दौरान सीट को भी देखा  तथा विश्वविद्यालय के न एकेडमिक विषय  पर चर्चा की ।

और पढ़ें

error: Content is protected !!