उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने अपने बचपन के सुपर हीरो से की मुलाक़ात….

ख़बर शेयर करें -

कॉमिक किरदारों के अनूठे मेले कोमीक कोन का किया गया शैक्षणिक भ्रमण….

 

काशीपुर-(सुनील शर्मा) काशीपुर ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के जर्नलिज़्म, एनिमेशन, फ़ैशन डिज़ाइनिंग एवं कॉमर्स के छात्र/छात्राओं द्वारा ओखला, दिल्ली में आयोजित कॉमिक किरदारों के अनूठे मेले कोमीक कोन का शैक्षणिक भ्रमण किया गया और अपने बचपन के सुपर हीरो से मुलाक़ात की ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा में महिला कांस्टेबल को बचाने वाले परिवार को धमकी......

 

इस मेले में विघार्थियों ने ड्राइंग, डिज़ाइन, एनिमेशन, मीडिया और फिल्म जगत की अनेक अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय हस्तियों से मुलाक़ात की और कॉमिक्स, एनिमेशन, फिल्म मेकिंग, एक्टिंग, एंकरिंग, डिज़ाइनिंग और फोटोग्राफी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की । कॉलेज के विघार्थियों ने मेले में स्टैंड अप कॉमेडी और कासप्ले गेम का भी लुफ्त भी उठाया। कोमीक कोन मेले में आये विदेशी मूल के विघार्थियों से मिलकर ज्ञानार्थी मीडिया के छात्र/छात्राओं ने आपस में शैक्षिक और अन्य जानकारियों को साझा किया ।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार में खेल महाकुंभ के चतुर्थ दिन हैंडबॉल की प्रतियोगिता……

 

विघार्थियों के साथ कॉलेज के विभागाध्यक्ष शीतल सुब्बा, स्टेफ़ी प्रसाद, अमित, अमन, साबिर, ममता और दीपा मौजूद थे । सभी छात्र/छात्राओं ने इस शैक्षणिक भ्रमण को एक नया अनुभव बताया । संस्थान के अध्यक्ष संतोष मेहरोत्रा, सचिव सुश्री शिवानी मेहरोत्रा, संस्था प्रमुख प्रतिमा सिंह और अकैडमिक डाइरेक्टर मनोज मिश्रा ने छात्र-छात्राओं के ज्ञानवर्धन के लिये लगातार इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किये जाने की प्रतिबद्धता जाहिर की ।

Leave a Reply