Breaking News

हर कदम बेटी के संग, मिल कर लाएं बदलाव हम…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट द्वारा अकेता होटल राजपुर रोड़ देहरादून में वार्षिक फ्लैगशिप अभियान हर कदम बेटी के संग मिलकर लाएं बदलाव हम अभियान के अंतर्गत अडोलसेन्ट लाइफ स्किल समिट – माय वॉयस, माय चॉयस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आरंभ रूम टू रीड स्टेट मैनेजर पुष्पलता द्वारा स्वागत भाषण से की गई। कार्यक्रम में जीवन कौशल और जेंडर भेदभाव सम्बन्धी रूढ़िवादी मान्यताओं का सामना कैसे किया जाए इसके विषय में चर्चा की गई।

 

इस कार्यक्रम में देहरादून के कुछ चुने गए विद्यालयों की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसमें मुख्य रूप से जीजीआईसी रानीपोखरी, ऋषिकेश, ब्रह्मपुरी, लक्खीबाग बाग, राजपुर रोड, कारगी, अजबपुर, जीआईसी पटेल नगर, बुल्लावाला, और सेलाकुई के विद्यालय से आई बालिकाओं ने अपने जीवन में जीवन कौशल से  आए बदलाव की कहानियों को साझा किया। कार्यक्रम में इस सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्योंने भी प्रतिभाग किया जिसमें रानी पोखरी से श्रीमती आरती चिटकारिया, ऋषिकेश से सुश्री दीना राणा,

 

इमदाद अंसारी, श्री देवेंद्र  सिंह खत्री व श्रीमती समीरा देवली सहित अध्यापिका भावना नैथानी द्वारा अपने-अपने स्कूल में बालिकाओं में जीवन कौशल और उसके विकास के महत्व पर चर्चा की गई जीजीआईसी रानी पोखरी की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती चितकारिया ने बताया कि उनके विद्यालय की छात्राएं रूम टू रीड से जुड़ने के बाद अपनी पढ़ाई व जीवन के महत्वपूर्ण फैसले लेने में सक्षम बन रही हैं। उन्होंने इस अवसर पर अपनी स्वरचित कविता ‘उस विधाता का वरदान हैं बेटियां’ भी प्रस्तुत की जिसकी सराहना की गईं।

 

उनके सहयोग हेतु संस्था द्वारा  उन्हें सम्मानित भी किया गया। इसी क्रम में एससीईआरटी से श्री राकेश चंद्र गैरोला, श्रीमती शुभ्रा सिंघल, श्री रोहित गुप्ता स्टेट मैनेजर कौशलम् कार्यक्रम और दो पूर्व छात्राओं नेहा और मंतशा द्वारा जेंडर समानता पर परिचर्चा की गई कि आज भी जेंडर भेदभाव हमारे समाज को कई तरीके से प्रभावित कर रहा है। उसमें बदलाव लाने के हर संभव प्रयास किए जाएं वह साथ ही समाज में  समानता लाने के लिए  हर स्तर से हर एक का  योगदान होना आवश्यक है

 

तभी समाज में आने वाली नई पीढ़ी के लिए नई सोच और  नई राह बनेगी तथा सभी में नवाचार का बदलाव नजर आएगा जिससे हमारे समाज में समानता आएगी l कार्यक्रम में अन्य सहयोगी संस्थाओं धाद, बचपन बचाओ आंदोलन, माउंटेन चिल्ड्रेन फाउंडेशन, ड्रीम एंड ड्रीम और उद्यम फाउंडेशन ने भी प्रतिभाग किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!