उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

स्पीड इंडिया एंटरटेनमेंट गुलुक्स ने  मिस एंड मिस्टर एंड मिसेज उत्तराखंड 2022 के मॉडलों को वितरित किए सर्टिफिकेट…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-बुधवार को  देव होम्स रुद्रपुर में स्पीड इंडिया एंटरटेनमेंट  गुलुक्स द्वारा मिस एंड मिस्टर, मिसेज उत्तराखंड 2022 चयनित मॉडलों को उनके परफॉर्मेंस सर्टिफिकेट वितरण किए गए। मुंबई से इंडिया गोट टैलेंट शो के स्टार्ट मिस्टर अंकित जूरी, एंड विवेक शो स्टॉपर रहे। सर्टिफिकेट वितरण के चीफ गेस्ट दीपक पांडे थे जो स्काई फिटनेस जिम के ऑनर एवं जिम कोच हैं।शो के ऑर्गेनाइजर सोनू पाल और को, ऑर्गेनाइजर मिस उत्तराखंड प्रीति यादव थी।

बता दें कि 05 जून 2022 को फिनाले मेट्रोपोलिस मॉल में हुआ था उस फैशन शो में विभिन्न फैशन मॉडलों ने अपने जलवे बिखेरे थे। इस शो के ऑर्गेनाइजर एवं शो के डायरेक्टर सोनू पाल जो कि मुंबई से है पिछले 10 साल की है मॉडलिंग के शो करते चले आ रहे हैं उनका आगे फिल्म एवं एल्बम बनाने का प्लान चल रहा है। शो के विजेता मिस्टर उत्तराखंड 2022 सुमित भारद्वाज, और मिस उत्तराखंड वंशिका शर्मा, मिस ग्लोबल ऑफ उत्तराखंड गीतिका आर्य, मिस टीन उत्तराखंड अर्चना पाल रही।

यह भी पढ़ें 👉  चालक को आई नींद की झपकी, हरिद्वार-मंगलौर बाईपास के समीप खाई में जा पलटा वाहन ट्रक.....

शोस्टॉपर मिस्टर आशीष आईजी टी मुंबई,

शोस्टॉपर सौम्या यादव

फर्स्ट रनर अप, मिस्टर ललित

सेकंड रनर अप, अंश शेख

फर्स्ट रनर अप, मिस नव्या

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने एक शराब तश्कर को 140 पाउच अवैध के साथ किया गिरफ्तार.......

सेकंड रनर अप, मिस सपना, विनर मिसेज अंजली शर्मा, फर्स्ट रनर अप अंजू चंदोला, सेकंड रनर अप मिसेज शिखा सिंह रहे। इस शो में स्पॉन्सर मेकअप MIBA ब्यूटी अकैडमी रूद्रपुर का विशेष योगदान रहा। इस दौरान शो के ऑर्गेनाइजर सोनू पाल ने बताया की उनका अगला शो मुंबई में होगा जिसके मिस्टर एंड मिस एंड मिसेज 2022  मॉडल के रजिस्ट्रेशन 15 जून से शुरू हो जाएंगे।

Leave a Reply