Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

समय समय पर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से जन सरोकारों में अपना सहयोग प्रदान करती,सेंचुरी पेपर मिल….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 

लालकुआं-लाखों लोगों की जीविका चलाने वाली लालकुआं क्षेत्र में स्थापित एशिया की सबसे बड़ी पेपर मिल जो कि सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल से जानी जाती है यहाँ  सेंचुरी पेपर मिल लोगों में समय समय पर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से जन सरोकारों में अपना सहयोग प्रदान करती रहती है।

 

वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में देखे तो रात-बेरात लालकुआं व उसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रही है कब किसको तत्काल रुप से स्वास्थ्य खराब होने पर डॉक्टर की आवश्यकता पड़ जाए इसका पता नहीं लेकिन सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल का चिकित्सालय और चिकित्सा लोगों को 24 घटें अपनी सेवाएं देते रहते हैं वही बिमार हुए मरीज को इमरजेंसी रूप में हल्द्वानी ले जाना पड़े तो उसके लिए है सेचुरी पेपर मिल द्वारा एंबुलेंस भी निशुल्क दी जाती है।

इधर लालकुआं बिंदुखत्ता एवं आसपास के क्षेत्रों में होने वाले अनेक सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग देकर मिल कार्यक्रमों को सफल बनाने में हमेशा तत्पर खड़ी रहती है सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा लालकुआं एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराकर लाखों लोगों की रोजी रोटी किसी ना किसी रूप में इस कारखाने से जुड़ी हुई है वही लालकुआं एवं आसपास के अनेक क्षेत्रों में सीपीपी द्वारा अनेक पेयजल के लिए हैं

 

डपंप भी लगाए गए हैं जिनसे लाखों लोगों की प्यास बुझाई जा रही है वही समय-समय पर लालकुआं एवं आसपास के क्षेत्रों में अचानक लगने वाली आग बुझाने के लिए भी सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के द्वारा तत्काल रुप से अपने फायर स्टेशन से तुरंत फायर सर्विस की की गाड़ियां भेज कर आग बुझाकर भी क्षेत्रीय लोगों की मदद को तत्पर रहती है वहीं क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने सेंचुरी पेपर मिल से होने वाले सहयोगो के लिए सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल प्रबन्धक़ं की भरी भुरी प्रशंसा की और धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया हे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!