उत्तराखण्ड काशीपुर

नाराज सफाईकर्मियों ने ग्राम प्रधान कार्यालय पर दिया धरना

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- (सुनील शर्मा) गड़ीनेगी, काशीपुर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बावजूद सरकार द्वारा गढ़ीनेगी को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी न किये जाने से नाराज सफाईकर्मियों ने ग्राम प्रधान कार्यालय पर धरना देकर अधसूचना जारी होने तक सफाई न करने की घोषणा की है। गढ़ीनेगी वाल्मीकी समाज के अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि विगत 30.11.2021 को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जसपुर में ग्राम गढ़ीनेगी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की थी। लेकिन सरकार द्वारा अभी तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ग्राम गढ़ीनेगी की जनसंख्या मात्र 3500 है इसलिए यह नगर पंचायत नहीं बन सकती। जबकि गढ़ीनेगी की जनसंख्या लगभग 15,000 से ऊपर है। रवि कुमार ने बताया कि गढ़ीनेगी के निवासी पिछले 20 वर्षों से ग्राम गढ़ीनेगी को नगर पंचायत बनाने का प्रयास कर रहे हैं व पिछले 7 वर्षाे से सफाई कर्मचारी सफाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान अंशिका रानी एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सचिन बाठला द्वारा खुली बैठक का प्रस्ताव नहीं दिया जा रहा है जिससे सफाई कर्मचारियों के अन्दर अक्रोश व्याप्त है। उन्होंने बताया कि आज से 7 वर्ष पूर्व गूलरभोज को महज 4829 की जनसंख्या के आधार पर नगर पंचायत का दर्जा दे दिया गया था जबकि गढ़ीनेगी की आबादी तो 15000 से ऊपर है। घनी बाबादी का क्षेत्र है। मंदिर व गुरुद्वारे हैं। 165 दुकानें हैं। रवि कुमार ने बताया कि सभी सफाई कर्मचारियों ने यह निर्णय लिया है कि ‘जब तक अधिसूचना नहीं, तब तक सफाई नहीं। इस मौके पर सचिन कुमार, नरेश कुमार, विकास, राकेश, रामपाल, मुकेश, सूरज, रजत, नरेश, जीस्तपाल, गुरचरण, आकांक्षा ठाकुर ,ममता, रेखा, सुनीता, अनीता, सोनिया आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

Leave a Reply