उत्तराखण्ड हरिद्वार

उत्तराखंड के देव डोलिया कुंभ में बना आकर्षण का केंद्र,,कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और साधु-संतों ने विधिवत धर्म ध्वजा स्थापित की

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदना गुप्ता) उत्तराखंड देव भूमि है और यहां पर सभी देवी देवताओं का वास है उत्तराखंड की देव डोलिया सबसे आकर्षण का केंद्र होती है कुंभ मेले में कुमाऊं और गढ़वाल से देव डोलिया हरिद्वार आकर शाही स्नान करेगी देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति की ओर से महाकुंभ मेले के लिए बद्रीनाथ और हनुमान जी की पवित्र धर्म ध्वजा प्रेम नगर आश्रम में स्थापित की गई इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल और साधु संत मौजूद रहे धर्म ध्वजा स्थापना के लिए वैदिक रीति रिवाज से कलश पूजन विष्णु सहस्रनाम और हनुमान चालीसा का पाठ कर यजमानों ने धर्मध्वजा स्थापित की महिलाओं ने मंगलगीत व देवस्तुति गीत गाकर वातावरण को धार्मिक आस्था के रंग में रंग दिया। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि देव डोली धर्म ध्वजा स्थापना में संत समाज उपस्थित रहा है सभी के द्वारा आशीर्वाद दिया गया है कुंभ मेले में शाही स्नान करने 25 अप्रैल को उत्तराखंड से देव डोलियां हरिद्वार आएगी और इसके माध्यम से उत्तराखंड की देव संस्कृति की झलक कुंभ में देखने को मिलेगी कोरोना महामारी के कारण जो लोग चारों धाम नहीं जा सके थे चारों धाम की देव डोलिया कुंभ मेले में आकर गंगा स्नान करेगी और यहीं पर उनके देव दर्शन किए जाएंगे इनका कहना है कि जैसे हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दशहरे का मेला होता है और वहां सभी देवी देवता उपस्थित होते हैं रघुनाथ जी के दर्शन करने के लिए इसी तरह कुंभ के अंदर पूरे उत्तराखंड के देवी देवताओं की झलक देखने को मिलेगी देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह गांव वासी का कहना है कि हरिद्वार कुंभ में पूरे उत्तराखंड से साढ़े तीन सो से ज्यादा देव डोलिया आएगी और 12 सौ से ज्यादा देवी देवताओं की निशानी हरिद्वार आएगी 23 तारीख को उत्तराखंड के दुर्गम इलाकों से देव डोलिया ऋषिकेश पहुंचेगी 24 तारीख को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में देव डोलियों का पूजन किया जाएगा और उसके बाद भव्य रूप से देव डोलियों को हरिद्वार लाया जाएगा 25 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में देव डोली हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करेगी उसके बाद पंतदीप में समारोह का समापन किया जाएगा इनका कहना है कि देव डोलियों को कुंभ मेले में लाने का सबसे बड़ा संदेश है कि हमारे उत्तराखंड की संस्कृति को लोग देख सके और पूरे देश और विश्व में शांति बनी रहे हम चाहते हैं पर्यटन के साथ तीर्थाटन भी उत्तराखंड में बड़े यही इसका मुख्य उद्देश्य है उत्तराखंड की देव डोलिया आकर्षण का केंद्र होती है जब देब डोली हरिद्वार पहुंचती है और पतित पावनी मां गंगा में स्नान करती है वो नजारा ही अलग देखने को मिलता है कुंभ मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश विदेश से हरिद्वार पहुंचेंगे और देव डोलियों के दर्शन करेंगे  विधिवत रूप से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और साधु-संतों की मौजूदगी में देव डोलियों की धर्म ध्वजा को स्थापित किया गया

यह भी पढ़ें 👉  चालक को आई नींद की झपकी, हरिद्वार-मंगलौर बाईपास के समीप खाई में जा पलटा वाहन ट्रक.....

Leave a Reply